पौड़ी गढ़वाल/ यमकेश्वर प्रखंड का दाऊली इंटर कॉलेज विगत कुछ वर्षों से शैक्षिक तथा शिक्षणेत्तर दोनों ही छात्र हितैषी गतिविधियों में नित नये आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० नन्द किशोर गौड़ के निर्देशन में तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए समय समय पर विभागीय निर्देशों के क्रम में सभी गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस बार रा०इ०का० दिउली में ग्रीष्मावकाश की अवधि में दिनाँक 27 मई से 07 जून तक वर्चुअल लैब के माध्यम से 12 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को मार्शल आर्ट जुडो कराटे, क्राफ्ट, कैलीग्राफी, क्रिकेट, टेबल टेनिस तथा डांस, योगा आदि के जरूरी टिप्स की जानकारी इस कैम्प में दी गयी। बच्चों के लिए शिक्षकों की ओर से सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई।
इसी दौरान ग्रीष्मावकाश में ही दिनाँक 5 जून से 11 जून तक यूथ तथा ईको क्लब के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण सप्ताह का आयोजन कराने के लिए भी विभाग की ओर से रा०इ०का०दिउली को चयनित किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु एक सप्ताह तक प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियों को सम्पन्न किया गया।
पहले दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को- स्वस्थ जीवन शैली , दूसरे दिन 6 जून को सतत खाद्य प्रणाली , तीसरे दिन 7 जून को कचरा प्रबंधन चौथे दिन 8 जून को – ई-कचरे का निवारण पाँचवे दिन 9 जून को ऊर्जा सरंक्षण छठे दिन 10 जून को जल संरक्षण तथा अंतिम दिन 11 जून को सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रबंधन पर भौतिक तथा डिजिटल गतिविधियाँ संपादित की गईं है। इसके अगले दिन 12 जून को विद्यालय में बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सीनियर वर्ग से मीनाक्षी प्रथम, शैली पयाल द्वितीय, महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जूनियर वर्ग में आरुषि ने प्रथम, श्रेयांश ने द्वितीय तथा अनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपरोक्त सभी गतिविधियों को सम्पन्न कराने के लिए प्रधानाचार्य डॉ०नन्द किशोर गौड़ तथा कुछ अन्य शिक्षक यथानिर्देशानुसार ग्रीष्मावकाश में भी विद्यालय आकर गतिविधियों को सम्पन्न कराने के उपरांत गतिविधियों के फोटोज, वीडियोज तथा रिपोर्ट्स बना कर सम्बन्धित पोर्टलों पर ऑनलाइन फीडिंग का कार्य भी स्वयं प्रधानाचार्य डा नंद किशोर गौड़ ने सम्पन्न किया। समर कैम्प में प्रधानाचार्य डॉ नंद किशोर गौड़ के साथ नागेंद्र दत्त व्यास, परमपाल सिंह, ज्ञान सिंह, जगमाल सिंह ने सहयोग किया। जबकि ईको तथा यूथ क्लब के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण सप्ताह की गतिविधियों को सम्पन्न कराने में प्रधानाचार्य डॉ नन्द किशोर गौड़ के साथ देवराज सिंह रावत, रमेश सिंह कठैत, उम्मेद सिंह,वीरेंद्र चन्द्र पाठक, महेश्वर दास गुप्ता, आचार्य संतोष व्यास ने सहयोग किया।