हरिद्वार/ऑपरेशन स्माइल अभियान 2024 जनपद हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में।

आज दिनांक 12.6.2024 का दिन दो परिवारों के जीवन में खुशियों को लेकर आया जब पूर्व में हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किया गय बालकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हरिद्वार लाकर उनके गुमशुदा बालको से मिलवाया गया जहां एक और रोहित पुत्र रामकिशन उम्र 12 वर्ष निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के परिजनों द्वारा बताया गया कि बालक लगभग चार दिवस पूर्व घर से पड़ोस में खेलने का बहाना बनाकर गया था जो कि फिर वापस नहीं आया घर में रोहित की दिव्यांग माता शिक्षा देवी का जहां रो-रो कर बुरा हाल है वहीं बेबस पिता रामकिशन और रोहित की बड़ी बहन के द्वारा रोहित को हर जगह तलाशा गया परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चल सका,थक हार कर वह स्थानीय पुलिस के पास भी गए परंतु वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। वहीं दूसरी ओर अन्य बालक लखन पुत्र धर्मेंद्र निवासी सीतापुर उत्तरप्रदेश के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था उन्हें शंका थी कि 10 दिवस पूर्व घर से लापता बालक लखन कही बालकों के साथ खेलते खेलते नदी में ना डूब गया हो परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा विभिन्न दिशाओं में लखन को खोजने का काफी प्रयास किया गया परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चल सका इस सदमे से उसकी माता काफी बीमार हो गई है। जब ऑपरेशन स्माइल टीम AHTU हरिद्वार द्वारा दोनों बालकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बालकों के साकुशल होने की बात बताई गई तो दोनों परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने चैन की सांस ली और तत्काल टीम के साथ हरिद्वार आकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष अंजना सैनी व समिति सदस्य गण मंजू अग्रवाल, नोमान साबरी ,नीलम मेहता के समक्ष पहचान संबंधित आवश्यक विधिक कागजात प्रस्तुत कर बालकों की सापुर्दगी हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही एवं काउंसलिंग उपरांत दोनों बालकों को उनके परिजनों के सपुर्द किया गया। दोनों बालकों के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही एवं सहज, मित्रता पूर्ण भाव, मानवीय व्यवहार के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया। और इस प्रकार एक बार फिर एक दिव्यांग माता एवं पुत्र वियोग में सदमे में गई माता की आशाओं,उम्मीदों और उनकी कोई खुशियों को लौटाया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम -हे0 का0 राकेश कुमार, म0हेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 सुनील कुमार, मoका0 बबीता, मo काoसुल्ताना, मoका0 गीता।