हरिद्वार/ आपरेशन स्माइल अभियान 2024 जनपद हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार, की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस), हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में। दिन एक वक्त से मजबूर ,मेहनतकश पिता के जीवन में खुशियां लेकर आया ,जब हिंड ,जिला शामली उत्तर प्रदेश मैं निवास करने वाले कुंवरपाल को उनके पुत्र वंश पाल से लगभग दो माह बाद मिलवाया गया। दो माह से घर से लापता बालक वंश जिसकी माता भी बालक के जन्म के बाद अचानक परिवार ,बच्चो को अकेला छोड़ कर कही चली गई थी। वंश के पिता द्वारा ही बड़ी मेहनत लग्न से वंश वा उसके बड़े भाई और बड़ी बहन का पालन पोषण किया गया। परिवार में सबसे छोटा भाई होने के कारण वंश सभी का लाडला है अचानक बालक वंश के लापता हो जाने के कारण जैसे कुंवर पाल के जीवन की रोशनी ही छीन गई हो कोई भी क्षण ऐसा नहीं बिता जब कुंवरपाल ने अपने लाडले बालक वंश को तलाश करने में कोई कसर छोड़ी हो जैसा जिसने कहा बस वही किया,हर उस जगह पर गए पर निराशा ही हाथ लगी। हर जगह से निराश होने के बाद जब ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार AHTU द्वारा बड़ी मेहनत कर शामली उत्तर प्रदेश में विशेष खोजबीन अभियान चलाया गया तो टीम द्वारा आखिर वंश के पिता कुंवरपाल को खोज कर उनके पुत्र से मिलवाया गया । परिजनों की बैचेनी वा भावनाओं को समझते हुए बालक वंश वा उसके पिता कुंवरपाल को बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष अंजना सैनी वा समिति सदस्य गण मंजू अग्रवाल, नोमान साबरी ,नीलम मेहता के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग , आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार बालक वंश को उसके पिता कुंवरपाल के सपुर्द किया गया। और बहुत सी दुवाओ के साथ एक और परिवार की अमूल्य,अतुलनीय खुशियां लौटाकर टीम अन्य परिवारों की खोई स्माइल ,मुस्कान तलाशने निकल पड़ी। इसके अतिरिक्त एक भगलपुर बिहार की बालिका सोनम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार बालिका को असहाय निर्धन कन्या छात्रावास में प्रवेश करवाया गया।ऑपरेशन स्माइल टीम -हे का0 राकेश कुमार, हे का0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 सुनील कुमार, मoका0 बबीता, मo काoसुल्ताना, मoका0 गीता।
मायूस चेहरों पर लगातर मुसकान बिखेरती हरिद्वार पुलिस
Related Posts
iit roorkee news आईआईटी रुड़की से इंटर्नशिप प्राप्त करने का अच्छा अवसर: रावत
iit roorkee news गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईआईटी रुड़की द्वारा ‘वर्चुअल लैब’ पर एक कार्यशाला का…
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर ने बनाया नेशनल स्पेस डे ।
हरिद्वार/ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों…