हरिद्वार/ ऑपरेशन स्माइल अभियान 2024 जनपद हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में । दिनांक 13.6.2024 का दिन फिर एक असहाय पुत्र वियोग में आंसू बहाती माता के जीवन में उसकी खोई हुई खुशियां लेकर आया । जब राजकीय बाल संरक्षण गृह रोशनाबाद में संरक्षण प्राप्त कर रहे बालक लव कुश जोकि किसी बाबा के बहकावे में आकर घर छोड़कर लगभग 2 महा पूर्व हरिद्वार आ गया था को उसकी माता आंतिमा जो कि कुरुक्षेत्र हरियाणा की रहने वाली है को उनके निवास स्थान से लाकर उनके एक मात्र पुत्र लवकुश से मिलवाया गया। बालक की माता आंतीमा द्वारा बताया गया कि बालक के बिना बताए घर से चले जाने के कारण उसकी माता काफी परेशान हो गई थी, जिसे उनके द्वारा हर जगह तलाशा गया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला । और वक्त बीतने के साथ-साथ कई प्रकार के दुखद विचार भी मन में घर करने लगे रोज सुबह जीवन में एक आशा लेकर आती थी जो सांझ होते ही निराशा में बदल जाती थी बस ईश्वर का ही एक सहारा था जो एक दिन बालक की वापसी कि आश जगाता था। जब ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार(AHTU) बालक लव कुश की माता अन्तिमा को कुरुक्षेत्र हरियाणा में स्पेशल अभियान चला कर संपर्क किया गया तो बालक की माता पथराई आंखों से आंसू बहाती चेहरे पर मुस्कान लिए बस दोनो हाथो से टीम सदस्यों को आशीष और आभार जताती रही। बालक लव कुश एवं उसकी माता अंतिमा को बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष अंजना सैनी वा समिति सदस्य गण मंजू अग्रवाल, नोमान साबरी ,नीलम मेहता के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग , आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार बालक लवकुश को उसकी माता के सपुर्द किया गया। और एक बार फिर ऑपरेशन स्माइल अभियान द्वारा एक माता को उससे बिछड़े पुत्र उनके कुल दीपक को उनसे मिलवा कर उनकी खोई मुस्कान को लौटाया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम – हे0 का0 राकेश कुमार,  म0हेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 सुनील कुमार, मoका0 बबीता, मo काoसुल्ताना, मoका0 गीता।