हरिद्वार / आम आदमी पार्टी हरिद्वार द्वारा बरसाती नालों की सफाई न होने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द 60 वार्डों में कूड़ा निस्तारण और सरकारी नलों की सफाई को लेकर ज्ञापन दिया । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी ने कहा की मानसून अपने प्रारंभिक दौर में है और सरकारी नालें अभी तक साफ नहीं हुए हैं। जिसके चलते बरसात में नालों का गंदा पानी शहरी क्षेत्रों में आने से दुकानों और मकानों में भारी नुकसान होने की पूरी संभावना है जिससे मानसून के बाद मलेरिया और डेंगू जैसे गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका है। आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण और नालों की सफाई को लेकर ज्ञापन दिया ।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की मानसून शुरुआती दौर पर हे परंतु अभी तक नालों की सफाई अधूरी पड़ी है। 35 बड़े सरकारी नालों की सफाई और मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है जिसके चलते शहर में जल भराव की स्थिति होने से भविष्य में घातक बीमारियों का खतरा उत्पन्न होगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही नालों की सफाई का कार्य समय पूर्व करा लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम कांच वाले, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शाहीन अशरफ, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष 5 रामप्रकाश कौशल काके, युवा नेता सागर तेश्वर, राकेश यादव, वार्ड अध्यक्ष 4 गीता देवी, शुभम सैनी मौजूद रहे।