हरिद्वार। मधुरिमा संगीत समिति का कार्यभार संभाल रही “गायन व नृत्य” की दिग्गज गुरु करुणा चौहान के नेतृत्व में त्रि-दिवसीय चल रही संगीत परीक्षा का समापन बड़ी ही धूम – धाम से किया गया। संगीत-परीक्षा के इस समापन में संगीत के महान गुरु श्री राजीव लोचन भट्ट और नृत्य की दिग्गज गुरु दीपमाला शर्मा का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है। जिसमें बाहर से आए संगीत गुरु निर्णायक के रूप में वीरेंद्र सिंह और करण प्रताप भी मौजूद रहे और परीक्षा समापन को सफल बनाने में इनका भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। बाहर से आए हुए इन गुरुओं के साथ -साथ जाना – माना नाम और संगीत की दुनिया में अपनी एक पहचान बना चुकी, कृष्ण प्रिय करुणा चौहान भी उपस्थित रही। जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में हरिद्वार जिले में अपनी एक पहचान बनाई है और इसी के साथ – साथ “मधुरिमा संगीत समिति” की जिम्मेदार संचालिका भी है। जो पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है। कृष्ण प्रिय करुणा चौहान बहुत अच्छी गायिका होने के साथ – साथ दिगज संगीतशिक्षिका भी है और संगीत के क्षेत्र में इनका बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान भी रहा है। इनके नेतृत्व में सिख रहे बच्चो ने देश विदेश में जाकर संगीत की दुनिया में महारत हासिल की है। इन्ही के साथ हरिद्वार के अन्य प्रतिष्ठित व दिग्गज गुरु दीप माला शर्मा, स्वेता पटेल, सुनील मुखर्जी, निखिल घोस जी उपस्थित रहे। जिनकी देख रेख में इस परीक्षा का समापन बहुत ही सुंदर तरीके से और व्यवस्थित रूप से किया गया। करुणा चौहान श्री गुरु राजीव लोचन भट्ट की शिष्या है और इन्होंने मधुरिमा संगीत समिति का कार्यभार बहुत ही तन्मयता, निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ संभाला हुआ है।