हरिद्वार/ आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित किये गये सीए सप्ताह के सातवें दिन ब्रांच द्वारा सीए दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रातःकाल में ध्वजारोहण ब्रांच परिसर में रखा गया व सांयकाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम होटल गार्डेनिया में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों सीए तथा उनके परिवारों ने भाग लिया। आईसीएआई की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन ने बताया कि इस वर्ष हमने अपने संस्थान की स्थापना की 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह विशेष उत्सव का आयोजन किया है। यह महत्वपूर्ण अवसर केवल एक उत्सव ही नहीं अपितु हमारे पेशे को परिभाषित करने वाला समर्पण, अखण्डता और उत्कृष्टता का प्रतीक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरिद्वार ब्रांच द्वारा एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा का स्वागत कर उनको सम्मनित किया गया। इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सीए देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं एवं भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सीए को कानून की विशेषज्ञता प्राप्त होती है और वह इन सभी मामलों में व्यवसाय का मार्गदर्शन करते हैं। मुख्य अतिथि प्रो. बत्रा ने उपस्थित सभी सदस्यों को सीए दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर सीए हरेन्द्र गर्ग ने सभी वरिष्ठ सदस्यों, साथियों और छात्रों को हार्दिक शुभकमानायें देते हुए कहा कि समस्त सदस्यों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए सभी सराहना के पात्र हैं। यह हमारे पेशे के प्रति हमारा समर्पण और निष्ठा ही है जो हमें गर्व और सम्मान की अनुभूति करवाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन सीए हिमानी और अदिति सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में आशीष झा व उनकी ‘ई-मैक’ संस्था द्वारा बहुत सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीए प्रबोध जैन, अर्पित वर्मा, वासु अग्रवाल, अनमोल गर्ग का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सीए हरि रतूड़ी, सी ए हरेन्द्र गर्ग, अनिल वर्मा, अंकित वर्मा, सुमित शर्मा, विवेक पंवार, विकास बंसल, मुकेश जैन, शिवेष गोयल, राकेश तनेजा, अंकुर अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अनिल गर्ग, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।