देहरादून/ रविवार दिनांक 09-जून 2024 को भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून की और से सप्तम बार युवक युवती परिचय सम्मेलन रेसकोर्स चौक अतिथि भवन देहरादून में आयोजित हुआ जिसमें 500 युवक युवतियों के पंजीकरण ऑनलाइन एवं आफ़ लाईन हुए जिसमें कार्यक्रम स्थल पर क़रीब 109 जोड़ो ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर आगे बातचीत बढ़ाने की शुरुआत की प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला अध्यक्ष रीना अग्रवाल, संजय गर्ग एसएम मण्डल शिखर कुच्छल महावीर गुप्ता मनोज गोयल अनिल गोयल आदि गणमान्य लोग देहरादून कार्यकारिणी एवं संस्था की इकाइयों हरिद्वार ऋषिकेश काशीपुर आदि कार्यकारिणी से समाज के गणमान्य लोग कार्यक्रम में पहुँचे और दीप प्रज्ज्वलित कर श्री गणेश वंदना से महाराजा अग्रसेन जी कुल देवी मां लक्ष्मी जी की जय के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दोरान परिचय स्मारिका पत्रिका 2024 का विमोचन किया हरिद्वार से हितेश अग्रवाल, पराग गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, राकेश गुप्ता एडवोकेट डॉ विशाल गर्ग, अशोक अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, प्रदीप मेहता, विजय बंसल, विशाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विश्वाश जैन एडवोकेट, विकास जैन एडवोकेट आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल व प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं कार्यकारिणी ने कार्यक्रम में पहुँचे हरिद्वार ऋषिकेश काशीपुर टीम आदि का सम्मान पटका और माला पहना कर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया । हरिद्वार से संस्था के अध्यक्ष हितेश अग्रवाल एवं साथ गणमान्य कार्यकारिणी ने कार्यक्रम के सफल सुंदर बहुत अच्छे आयोजन की प्रशंसा की एवं संस्था से मिले अपार स्नेह सम्मान का आभार व्यक्त किया एवं सफल सुंदर कार्यक्रम की बधाई दी एवं ऋषिकेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं कार्यकारिणी एवं आदि कार्यकारिणी ने एवम् कार्यक्रम में आए लोगो में कार्यक्रम की काफ़ी प्रशंसा की एवं संस्था से मिले अपार स्नेह सम्मान की काफ़ी प्रशंसा कर आभार व्यक्त कर सफल सुंदर कार्यक्रम की बधाई दी इस वर्ष कार्यक्रम को लाइव चलाया गया जिसको कार्यक्रम में ना पहुँच पाने वाले लोगो ने भी लाइव देख कर कार्यक्रम की देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश काशीपुर आदि संस्थानों की इकाइयों से पहुँचे एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा एवं लाईव देख प्रोग्राम की सभी में कार्यक्रम की काफ़ी प्रशंसा एवं सुंदर कार्यक्रम की आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल एवं प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल आदि कार्यकारिणी को बधाई प्रशित की भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून संस्था द्वारा वर्ष में समय समय पर अनेको सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है।
भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून की और से आयोजित हुआ युवक युवती परिचय सम्मेलन
Related Posts
विज्ञान शाखा तथा INTACH द्वारा संयुक्त रूप से विश्व धरोहर सप्ताह का किया गया उद्घाटन।
देहरादून। दिनांक 19 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग देहरादून मंडल, विज्ञान शाखा तथा…
दून एकता शक्ति ट्रस्ट ने “हरतालिका तीज महोत्सव ” का किया आयोजन।
देहरादून । दून एकता शक्ति ट्रस्ट द्वारा नगर निगम देहरादून टाउन हॉल में ” हरतालिका तीज महोत्सव ” का आयोजन किया गया | इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा कार्यक्रम…