हरिद्वार/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासवादी राजनीति से प्रभावित होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ग्राम इक्कड़ कलां से एससी समाज से भारी संख्या में हरिद्वार अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देशराज कुमार और भीम आर्मी से श्रवण कुमार ,अशोक कुमार ,विक्रम कुमार, बंटी कुमार अन्य साथियों सुशील कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। साथ ही जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ शर्मा ने बताया जब से ग्राम एकड़ कला में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज के सौजन्य से संत शिरोमणि रविदास जी के नाम से का एक भव्य गेट का निर्माण करवाया है और अन्य बहुत से कार्यों को लेकर ग्रामवासी भाजपा के साथ चलने का पूरा-पूरा मन बना चुके हैं ग्राम पंचायत के प्रधान सतीश कुमार व उप प्रधान राजेंद्र सिंह के द्वारा पूरी पंचायत में भाजपा सरकार में विकास कार्य दिन प्रतिदिन तेजी गति से किया जा रहे हैं भाजपा सरकार और हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर से विकास कार्यों को किया जा रहा है !