हरिद्वार/ जनपद में भीषण गर्मी में कुलर/ऐ सी के बिना नहीं रह पा रहे हैं लोग लेकिन भगवानपुर पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था सहित सेवा करने में पूरी तरह मुस्तैद हैं। आपको बता दे कि भीषण गर्मी में सिकंदरपुर भेसवाल के चौराहे पर पुलिसकर्मी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पसीना बहा रहे हैं भीषण गर्मी में इंसान से लेकर जानवर तक गर्मी से निजात के लिए ऐ सी/कुलर/पंखों सहित सड़कों पर छांव तलाश रहे हैं, लेकिन तपती सड़कों पर खाकी अपनी ड्यूटी में 40 डिग्री तापमान में शिवभक्तों सहित आमजन की सुरक्षा में मोर्चा संभाले हुए हैं भगवानपुर में कानून व्यवस्था से लेकर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए प्रतिदिन पुलिस स्टाफ की ड्यूटी सड़क पर लगाई जाती है दिन भर गस्त से लेकर घंटोंतक सड़क पर खड़े रहकर पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी की जा रही हैं भगवानपुर सिकंदरपुर चौक के पास तेज धूप में थाना भगवानपुर पुलिस के सिपाही अनिल कुमार अपने हमराही व एसपीओ के साथ कावड़ यात्रा सहित आमजन की सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद हैं और वही अनिल कुमार ने एक भोले की कावड़ अपने कंधे पे उड़ाकर की मानवता की मिसाल पेस तो कांवड़ियों ने किया भगवानपुर पुलिस का धन्यवाद कावडियो की सुरक्षा को लेकर ही अलर्ट ही नहीं है बल्की आमजन सेवा में भी लगे हुए हैं थाना प्रभारी सूर्यभुषण सिंह नेगी व उनकी टीम दिन रात कड़ी मेहनत कर शिवभक्तों की व आमजन को सुरक्षा में लगी हैं तेज धूप बेतहाशा गर्मी के बावजूद पुलिस टीम की हिम्मत जवाब नहीं दे रही है खाकी को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस का अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान है जिसपर वह रात दिन ईमानदारी से निभा रही हैं, ताजा तस्वीर में आपको दिख जाएगा कि कैसे थाना भगवानपुर प्रभारी सूर्यभुषण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ काली नदी चौकी के पास पूरी तरह मुस्तैद हैं।
भगवानपुर पुलिस ने ड्यूटी के साथ भोले की कावड़ उठाकर दिया मानवता का संदेश व आमजन की सुरक्षा में मुस्तैद
Related Posts
iit roorkee news आईआईटी रुड़की से इंटर्नशिप प्राप्त करने का अच्छा अवसर: रावत
iit roorkee news गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईआईटी रुड़की द्वारा ‘वर्चुअल लैब’ पर एक कार्यशाला का…
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर ने बनाया नेशनल स्पेस डे ।
हरिद्वार/ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों…