प्रेस क्लब भगवानपुर की ओर से राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता मनाया गया प्रेस क्लब भगवानपुर राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पर तहसीलदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया, भगवानपुर कस्बे के रॉयल इन होटल में शनिवार को प्रेस क्लब भगवानपुर के पत्रकारों ने राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया है इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री एव भाजपा नेता सुबोध राकेश व तहसीलदार हरिहर उनियाल ने श्री गणेश शंकर विधार्थी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किऐ है इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कहा की पत्रकार समाज को आएना दिखाने का कार्य करता है और पत्रकारों के तहत ही  समाज व सरकार की जानकारी प्राप्त होती है और पत्रकारिता आज के युग मे बडा कठिन काम है सरकार को भी पत्रकारों के लिए योजनाएं चलाकर उनको आर्थिक  लाभ देने के लिए सरकार से  अपील की है वहीं कार्यक्रम के दौरान भगवानपुर, तहसीलदार हरिहर उनियाल ने कहा की पत्रकारों के लिखने से अखबार व टीवी चैनलों के माध्यम से  हमें समाज की छोटी बडी समस्याओं का पता चलता है जिसको पढ कर और देखकर हम समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं इस दौरान डाक्टर जीशान अली ने भी पत्रकारों की मेहनत और जज्बे की सराहना की इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश सैनी आम आदमी पार्टी के कार्य कृता प्रेमसिंह जोनी कसेरिया   प्रेस क्लब अधयक्ष राव अकरम  सत्यपाल सिंह शमशाद अहमद आदिल राणा बिजेंदर मुकर्रम मलिक संदीप राठौर अश्वनी कुमार सूरज कुमार अलिम मलिक बिजेंदर आशु मलिक मुकीम अली आदि मोजूद रहे हैं