हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में पुष्पक बजाज शोरूम, सिंह द्वार पर पल्सर एनएस 400 की बाइक को लांच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉक्टर विशाल गर्ग जी मौजूद रहे। सर्वप्रथम विशाल गर्ग व साथ में मौजूद पुष्पक बजाज शोरूम के मैनेजिंग निर्देशक प्रियांशु गुप्ता व अन्य सम्मानित संबंधित जनों ने साथ में दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक व भाजपा नेता विशाल गर्ग को बाइक लॉन्च करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विशाल गर्ग ने इस बाइक को खरीद रहे ग्राहकों को बाइक की चाभी अपने शुभ हाथो से प्रदान की।
इस अवसर पर पुष्पक बजाज के मैनेजिंग निदेशक प्रियांशु गुप्ता जी ने पल्सर एनएस 400 बाइक की खूबियां बताई उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में 400 सीसी का इंजन है जो की 40 PS की पावर देता है। इस गाड़ी में चार राइडिंग मोड है तथा ट्रैक्शन कंट्रोल नेवीगेशन कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस अवसर पर बजाज के रीजनल मैनेजर सिमर वीर सिंह, ए.एस.एम पुलकित गोस्वामी, पुष्पक बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता जी, शरद गुप्ता जी और संसार होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर शक्ति वर्धन जी भी मौजूद रहे।