हरिद्वार/ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल तैयार किए गए, साथ ही अब पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार मे ई-लाइब्रेरी की शुरुआत भी हो गयी हैँ |
पैनासोनिक लाइफ सलूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अभिप्रेरणा फाउंडेशन, हरिद्वार के सहयोग से अब तक जनपद हरिद्वार के 8 राजकीय इंटर कॉलेज मे ई-लाइब्रेरी की स्थापना हो चुकी है, यह हरिद्वार की पहली ऐसी औद्योगिक और सामाजिक संस्थाएं हैँ जिन्होंने मिलकर सर्वप्रथम हरिद्वार में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की|
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार के विद्यार्थियों के मेहनत से, पैनासोनिक लाइफ सलूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से, और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के टीम के द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस( नेशनल स्पेस डे) के उपलक्ष पर विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में विद्यार्थियों ने भरी संख्या मे हिस्सा लिया, बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल में चंद्रयान 3, वोल्कानो, वैक्यूम क्लीनर, क्लीनोमीटर, चंद्रयान लॉन्चिंग, स्मार्ट होम, वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल प्रमुख रहें, मॉडल प्रदर्शनी में जाहिद, मिलन, हरीश, हिमांशु, नेहा, मिस्बाह आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया|
अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ0 दीपेश चंद्र प्रसाद और पिंकी प्रसाद ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 8 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, और आज हम जनपद हरिद्वार में 3000 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ पहुंचा रहे हैं, साथ ही जनपद के 13 स्कूलों में संसाधन उपलब्ध करके स्कूलों को भी आदर्श बना रहे हैं।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार सक्सेना जी ने बताया कि स्कूल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ ई -लाइब्रेरी की शुरुआत होना एक महान कार्य हैँ, जो हमारे स्कूल के विद्यार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, ई -लाइब्रेरी के प्रयोग से विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा होगी, साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी आवेदन किया जा सकता है, हम पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन का धन्यवाद करते हैं, कि इन्होंने हरिद्वार जनपद में ई-लाइब्रेरी स्थापित करके विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया है | कॉलेज की ओर से राजेंद्र कुमार चौधरी, प्रवीण तोमर, रजत चौधरी, मोहम्मद रहमान, और अभिप्रेरणा फाउंडेशन की टीम में उजाला सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अवनीश कुमार, सचिन कुमार और दीपक धीमन उपस्थित रहे |