हरिद्वार/ महिला पिक वेडिंग जॉन में आज महिलाओं द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका संचालन गुड्डी राजपूत ने किया जिसके अध्यक्षता पिक वेडिंग जॉन की अध्यक्ष सुषमा आले ने किया जिसमें मां भागीरथी रेडी पटरी प्रदेश अध्यक्ष मंजूल तोमर ने कहा महिला पिक वेंडिंग जोन में महिलाओं को करना पड़ रहा है काफी समस्याओं का सामना मंजुल तोमर ने नगर आयुक्त से अपील की अपनी मांगों को पूरी करने का अनुरोध किया है कुछ दिन पहले पिक वेंडिंग जोन में महिलाओं के खोखो में प्रशासन द्वारा काफी नुकसान किया गया जिससे खोखो की महिलाओं में काफी रोष है नगर आयुक्त जी से अनुरोध है कि भविष्य में महिलाओं के साथ अभद्रता ना हो और महिलाओं को अतिक्रमण से पहले उनको सूचित किया जाए महिला स्वयं दुकान लगती है वह अकेले कैसे सामान को हटा सकती है नगर आयुक्त जी से अनुरोध है कि टीवीसी (टाउन वेंडिंग कमेटी) के सदस्यों के कमेटी को रद्द कर के कमेटी का पुनर्गठन किया जाए 7 साल से जो टीवीसी मेंबर बने हुए हैं वह रेडी पटरी वालों के लिए सही निर्णय नहीं ले पाते इसलिए नए टीवीसी मेंबर का गठन किया जाए वह जो व्यापारियों के लिए सही निर्णय ले सके इस पर नगर आयुक्त जल्द से जल्द कार्रवाई करें जिससे व्यापारी अपना कार्य व्यवस्थित ढंग से कर सके आवाज उठाने वाली महिलाओं में पिक वेंडिंग जॉन उपाध्यक्ष निशा सिंह ,नीलम शर्मा, काकुलीं मंडल, गुड्डी ,राजपूत कमलेश,बेबी गिरी, अनीता गिरी, विजयलक्ष्मी, सिंधु,कमलेश, अनीता, रामदेवी, राम बेटी, बेबी ठाकुर, सोनिया, शांति, पुष्पा, बिट्टू, गायत्री देवी, शिबू, चंद्र प्रकाश, टूटी , हरिओम, सोना,मेनका आदि शामिल रहे।