हरिद्वार/ उत्क्राष्ट्र् कार्य के लिए उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्त्री शक्ति के रूप में तीलू रौतेली सम्मान प्रदेश की महिलाओं को हर साल दिया जाता है।

खेल क्षेत्र में हरिद्वार की अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग एरीना में एक वर्ष से भी कम समयावधि में देश के लिये सात स्वर्ण पदक जीतने वाली संगीता राणा को स्त्री शक्ति के रूप में तीलू रौतेली सम्मान से नवाजा गया। हरिद्वार पहुंचने पर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, हरिद्वार के प्रांगण में संगीता राणा को संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह एवम शाल भेंट कर एवं संस्था अंतर्गत संचालित NIMT HARIDWAR (कंप्यूटर इंस्टीट्यूट) एवम Ambition Hoops के बच्चों द्वारा तालियां बजाकर भव्य स्वागत किया गया ।

स्वागत के दौरान संस्था की और से संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी चौहान, सचिव सुखबीर सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, विभोर चौधरी, शिवम आहूजा, कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, जाकिर, अभिमन्यु कुमार, अमोल पेडनेकर (वरिष्ठ पत्रकार), रीना तोमर, साधना राघव, मधु शर्मा, शवेता ,सपना शर्मा, प्रीति गुप्ता, रेणु शर्मा, रंजीता झां, सुधा राठौर, संगीता आदि उपस्थित रहे।