हरिद्वार/ अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु  वरिष्ठ  प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में । आज दिनांक 29/6/2024 का दिन 12 दिन से हरिद्वार में स्नान के लिए आए सोनभद्र उत्तरप्रदेश के परिजनों और ग्रामीणों के लिए खुशियां लेकर आया ,जब उनके गांव के दो बालको कुलदीप पुत्र नन्द लाल उम्र 10वर्ष वा प्रदीप पुत्र प्यारे लाल उम्र 11वर्ष को उनके परिजनों को उनके गांव से बुलाकर सपुर्द किया गया । कुलदीप के पिता नन्द लाल द्वारा बताया गया कि वह सोन भद्र के वनवासी समूह से है जो आज भी वन क्षेत्र में रहते हैं और सभी गांव के लोगो के साथ पैसे वा यात्रा के लिए राशन आदि इक्ट्ठा करके गंगा स्नान के लिए आए थे उक्त दोनों बालक भी अन्य बालको के साथ थे परंतु अत्यधिक भीड़ होने के कारण न जाने कहा खो गए, सभी लोगो ने उनको बहुत खोजा पर उनका कही पता नहीं चल सका तीन चार दिन इधर उधर खोजने के बाद थक हार कर गंगा माता से उनके सकुशल घर वापस आ जाने की प्रार्थना कर गांव वापिस चले गए । उन्होंने सोचा कि कही गांव में ही न चले गए हो वहा इंतजार करने के कुछ समय बाद फिर से हरिद्वार को निकले ही थे की तभी आपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार ने दोनो बालको की सोचना गांव के मुखिया को दी तो सभी ने चैन की सांस ली। दोनो बालको के परिजनों को तत्काल हरिद्वार बुलाकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग एवं पूछताछ ,आवश्यक विधिक कार्यवाही आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार (मोo नोमान साबिर,नीलम मेहता ,श मंजू अग्रवाल, सोमा देवी) बालक कुलदीप को उसके पिता नन्दलाल वा माता आशा वा बालक प्रदीप को उसकी माता इस्मती वा मामा पप्पू सिंह के सपुर्द किया गया। दोनो बालको के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस के मानवीय व्यवहार,सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदेय हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया और रोते हुए बोले की साहब यहां की पुलिस बहुत अच्छी है । और एक बार फिर दोनो बालको के परिजनों की गंगा माता पर आस्था ,विश्वास को और मजबूत बनाते हुए उनकी खोई खुशियों को लौटाया गया। ऑपरेशन स्माइल (टीम – 1) हेका0 राकेश कुमार, म0 हेका0 विनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चंद्र, मका0 गीता,  का0 सुनील असवाल, का0 बबीता, काo सुलताना।