लगातार मायूस चेहरों पर मुसकान बिखेरती हरिद्वार पुलिस “ऑपरेशन स्माइल “”अभियान 2024, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में आज दिनांक 10.6.2024 को दौराने गुमशुदा तलाश बालक/ बालिका/महिला/पुरुष दो बालकों को कोतवाली नगर क्षेत्र हरिद्वार विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किया गया जिन्होंने मौके पर पूछताछ करने पर अपना नाम रोहित पुत्र रामकिशन उम्र 12 वर्ष निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया जो कि दो दिवस पूर्व घर से बिना बताए बस के माध्यम से हरिद्वार आ गया था और जिसे शिव मूर्ति चौक हरिद्वार के पास से रेस्क्यू किया गया। वहीं दूसरे बालक ने अपना नाम राम लखन पुत्र जितेंद्र उम्र 11 वर्ष निवासी गांव बरमा सीतापुर उत्तर प्रदेश बताया जो की लगभग 10 दिवस पूर्व रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गया था और हर की पौड़ी पर भंडारों में भोजन कर वही गंगा घाट पर रात्रि विश्राम कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। दोनों बालकों को अत्यंत दयनीय स्थिति में रेस्क्यू कर बाद चिकित्सा परीक्षण बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष अंजना सैनी वा समिति सदस्य गण ( मंजू अग्रवाल, नोमान साबरी ,नीलम मेहता के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग उपरांत आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार जब तक बालकों के परिजनों का पता नहीं लग जाता खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में संरक्षण दिलवाया गया।प्रभारी निदेशक के आदेश पर टीम द्वारा , राज्य के सभी जनपदों व अन्य पड़ोसी राज्यों के कंट्रोल रूम, समाचार एजेंसी से संपर्क कर बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। ऑपरेशन स्माइल टीम -हे का0 राकेश कुमार, म0हेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 सुनील कुमार,  मoका0 बबीता, मo काoसुल्ताना, मoका0 गीता।