अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ए0 पी0 अंशुमान महोदय के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में 1 मई से 30 मई तक दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया था। दिनांक 19 जुलाई को पुलिस मुख्यालय देहरादून में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ए0 पी0 अंशुमान द्वारा समीक्षा की गई जिसमें पूरे प्रदेश में अभियान के तहत 1370 गुमशुदाओं की तलाश की गई। जिसमें जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सर्वाधिक 272 गुमशुदाओं की तलाश की गई।
समीक्षा में सभी टीम प्रभारियों ने अपने अपने विचार रखे । मुख्यालय में वें भी परिवार/ परिजन मौजूद रहे अभियान के दौरान उनके गुमशुदाओ को उनके परिजनों से मिलाया गया था । उनके परिवारों के सदस्यों द्वारा बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान द्वारा ही उनके परिवार की खुशियां वापस आई हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ए0 पी0 अंशुमान द्वारा उन सभी टीम प्रभारी/ सदस्यों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अभियान में उत्क्रष्ट काम किया गया। जनपद हरिद्वार से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, asi देवेंद्र कुमार यादव, म 0हे का0 बिनीता सेमवाल, म0हे0का0 गंगा यादव, हे का0 राकेश कुमार, का0 मुकेश कुमार, का0 सुनील कुमार, का0 दीपक चन्द, का 0 फुरकान, का0 वीरेन्द्र, मका 0सुल्ताना, मका0 गीता, मका0 बबीता सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।