जनपद हरिद्वार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign    अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में। दिनांक 22.6.2024 का दिन दिल्ली से हरिद्वार स्नान के लिए आए यात्री मिथलेश और उसके पति सुशील कुमार के लिए काफी उलझनों से भरा रहा ,जब परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जैसे ही वह हरिद्वार पहुंचे उनका 9वर्ष का मासुम बेटा नवीन भीड़ में उनसे अलग हो गया ,अनजान शहर में गली गली खोजने के बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। बालक को तलाशते तलाशते सुशील कुमार AHTU आपरेशन स्माइल टीम के संपर्क में आए तो टीम सदस्यों द्वारा बालक नवीन के गुम होने वाले स्थान से तत्काल विशेष खोजबीन अभियान चलाया गया जिसके परिणाम स्वरूप 4 घण्टे चले अभियान के बाद कड़ी मेहनत और शनिवार के यात्रियों की भीड़ के सैलाब के बीच से बालक नवीन को रोडिबेलवाला नई निर्माण पार्किग स्थल से सकुशल तलाश लिया गया जैसे ही बालक नवीन को उसके परिजनो से मिलवाया गया तो आंखो में आंसुओ और चेहरे पर मुस्कान के साथ सिटी कंट्रोल रूम के गेट के बाहर आने जाने वाले अन्य यात्रियों का मेला सा लग गया ।

जब परिजनों द्वारा पूरी घटना को रो रो कर बताया गया तो सभी ने हरिद्वार पुलिस (AHTU आपरेशन स्माइल टीम )की जमकर खुले दिल से प्रशंसा , तारीफ की व उच्च अधिकारियों का आभार जताया।परिजनों की बैचेनी वा भावनाओं को समझते हुए बालक नवीन वा उसके माता पिता को तत्काल बाल कल्याण समिति हरिद्वार अध्यक्ष महोदय अंजना सैनी वा समिति सदस्य गण ( मंजू अग्रवाल, नोमान साबरी ,नीलम मेहता) जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां उचित काउंसलिंग , आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार बालक नवीन को उसके पिता सुशील कुमार व माता मिथलेश के सपुर्द किया गया परिजनो द्वारा हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई तावरीत कार्यवाही एवं मानवीय सहयोग पूर्ण व्यवहार के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया।और फिर से आपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार द्वारा एक और परिवार की स्माइल को लौटाया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम – हे का0 राकेश कुमार, म0हेका0 बिनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, का0 सुनील कुमार,  मoका0 बबीता, मo काoसुल्ताना, मoका0 गीता।