हरिद्वार/ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार , की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहा है campaign अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में। दिनांक 24 .6.2024 को दौराने गुमशुदा तलाश बालक ,बालिका/ महिला, पुरुष अभियान आपरेशन स्माइल एक बालिका वा दो बालको को हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से अत्यंत दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किया गया जिनका विवरण निम्न है। वैष्णवी पुत्री बबलू,माता रानी उम्र 5 वर्ष जो की अपने बाबा के साथ ओखला ,दिल्ली से हरिद्वार आई थी और लावारिस हालत में रोते हुए रोडिबेलवाल क्षेत्र से मिली है। कारण पुत्र बबली चौबे उम्र 8 वर्ष कनोर,बिहार जिसे हर की पौड़ी से आने जाने वाले यात्रियों से भिक्षा मांगते हुए रेस्क्यू किया गया। शिवम पुत्र स्वर्गीय बंशी उम्र 12 वर्ष जो की अप्पर रोड हरिद्वार में बाबा लोगो के साथ लावारिस हालत में बैठा था जिससे संदेह होने पर पता चला कि उक्त बालक 2 महा पूर्व अपने घर बीजोरी,जिला लुंबा मध्य प्रदेश से भाग कर हरिद्वार आया है और छोटे मोटे काम करके अपना जीवन यापन कर रहा है। उपरोक्त बालिका एवं दोनो बालको को बाद चिकित्सा परीक्षण बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उचित काउंसलिंग एवं पूछताछ ,आवश्यक विधिक कार्यवाही आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार (मोo नोमान साबिर,नीलम मेहता), मंजू अग्रवाल, सोमा देवी) खुला आश्रय गृह ज्वालापुर में संरक्षण दिलवाया गया। आपरेशन स्माइल टीम AHTU हरिद्वार द्वारा बालिका वैष्णवी एवं दोनों बालकों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। ऑपरेशन स्माइल – हेका0 राकेश कुमार, म0 हेका0 विनीता सेमवाल, का0 मुकेश कुमार, का0 दीपक चन्द, मका0 गीता, का0 सुनील असवाल, का0 बबीता।
ऑपरेशन स्माइल अभियान के चलते दो बालको को हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से अत्यंत दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किया।
Related Posts
iit roorkee news आईआईटी रुड़की से इंटर्नशिप प्राप्त करने का अच्छा अवसर: रावत
iit roorkee news गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईआईटी रुड़की द्वारा ‘वर्चुअल लैब’ पर एक कार्यशाला का…
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर ने बनाया नेशनल स्पेस डे ।
हरिद्वार/ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर, ब्लॉक बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों…