हरिद्वार/ उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद में दिनांक 19 को जनपद के समस्त राजस्व उप निरक्षक व राजस्व निरीक्षक व रजिस्टॉर कानूनगो तथा समस्त संग्रह अमीन व संग्रह परिचारक डाटा एंट्री ऑपरेटर धरना कार्यक्रम में शामिल रहे।जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन राजस्व कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है तथा समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा एकमत होकर या निर्णय लिया गया कि जितना उक्त प्रकरण मे देरी की जाएगी हमारी मांगे भी बढ़ती जाएगी, संगठन मांग करता है आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तथा खनन की कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तथा आरोपी ग्राम प्रधान रोनिक के वित्तय अधिकारों को सीज कर उक्त ग्राम मे कमेटी गठित नहीं की जाती तब तक धरना कार्यक्रम इसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी लक्सर पुलिस तथा एसएसपी हरिद्वार की होगी। उक्त धरना कार्यक्रम में जिला मंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार श्री अनुज यादव जिला अध्यक्ष संग्रह अमीन शशिपाल, रजिस्टॉर कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा, प्रवीण राठौर, राजेश गौतम, हरविंदर.पंकज, राहुल चौहान रमेश चंद्र, सुभाष जैमिनी सुभाष चौहान, विनीत कुमार, मनीष गुप्ता, अंजू कम्बोज, अनिल गुप्ता, संजय कुमार, नूतन, हिमानी, रेखा चौहान, सुलक्षणा नेगी, प्रदीप चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।