हरिद्वार/ आई सी ए आई हरिद्वार ब्रांच के जिन छात्र छात्राओं ने विगत दिवस आई॰सी॰ए॰आई॰ द्वारा घोषित परिणाम में सफलता प्राप्त की उन सबको ब्रांच परिसर में आज सम्मानित किया। हरिद्वार ब्रांच के अध्यक्ष सी॰ए॰ गिरीश मोहन ने बताया की इस वर्ष हरिद्वार ब्रांच के अंतर्गत आने वाले 22 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। यह हम सब के लिए बड़े गर्व की बात हैं। यह सब नए सी॰ए॰ बधाई के पात्र हैं। आने वाले समय में यह सब सी॰ए॰ देश निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
एस॰एम॰जे॰एन॰ पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील बत्रा ने भी सब नवोदित सी॰ए॰ को बधाई व आशीर्वाद दिया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि देश के आर्थिक विकास में अब उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सी॰ए॰ प्रबोध जैन जी सी॰ए॰ हरी कृष्णा रतूड़ी , सी॰ए॰ अनिल वर्मा , अर्पित वर्मा सी॰ए॰, वासु अग्रवाल सी॰ए॰ ,सुमित शर्मा सी एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनिल बत्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहें ।
आज सम्मानित होने वाले नवोदित सी॰ए॰ छात्र छात्राओं में सी ए प्रांजल चढ़ढा, स्नेहा दुबे, शुभम शाह, सार्थक जिन्दल, सारस्वत मित्तल, यशु बजाज, पूजा गोदवानी, मुस्कान माटा, श्रृगांरिका शर्मा, अक्षय भारद्वाज, नीना कुमारी, नमन् अग्रवाल, गिरीश गांधी, आस्था चौधरी, परिधि शर्मा, विनय सेमवाल, सूरज पाठक, राधेश्याम कुकरेती, ईशिका गुप्ता, आयूष मंगला, आदि नवोदित सी॰ए॰ को सम्मानित किया गया।