हरिद्वार/ अभिप्रेरणा फाउंडेशन के हुए 17 साल पूरे, 26 जून 2007 से दिव्यांग बच्चों के साथ शुरू सफर आज 26 जून 2024 को 17 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर वर्षगांठ बना रहा है|अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि अभिप्रेरणा फाउंडेशन की नींव रखने का लक्ष्य यह था की, अगर हम समाज मे रह कर अपनी कोई अस्तित्व बनाते है तो हम उस समाज की ऋणी है, हमें समाज को बदले मे कुछ देना होगा, इसी विचार के आधार पर हमने इस संस्था की स्थापना की जो की आज 17 साल पुरे कर के 18वें साल मे प्रवेश कर रहा है, अभिप्रेरणा फाउंडेशन शुरू से ही विपरीत परिस्थितियों मे काम करता आ रहा है, इस की शुरुआत दिव्यांग जन की सेवा से आरंभ होकर आज 2500 से ज्यादा निर्धन एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए काम कर रही है |विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ( मानसिक रूप से दिव्यांग) के लिये निरमाया स्वास्थ्य बीमा, लीगल गार्जियनशिप, यूडीआईडी कार्ड आदि सुविधा के साथ साथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सीएसआर के तहत जिले में 20 से ज्यादा विद्यालयों का जीर्णोद्धार, सौंदर्य करण, एवं विद्यार्थियों के लिए जन सुविधा उपलब्ध करना, संस्था की प्राथमिकता रही है|
संस्था महिलाओं के हित में, विभिन्न संस्थाओं, उद्योग एवं बैंक, होटल मे कार्यरत महिला कर्मचारी के लिए सुरक्षा एवं संरक्षण के मध्य नजर सेक्सुअल हारेशमेंट कमेटी की सदस्यता से जुड़ी हुई है| संस्था समय-समय पर समाज में उत्पन्न आपदाओं में भी सहायक बनकर अपना योगदान दे रही है| 11 जून को दसोवाली गांव में 40 झोपड़िया में आग लगने से हुए नुकसान को कम करने के लिए अनाज एवं वस्त्र का वितरण किया| सचिव डॉक्टर दीपेश चंद्र प्रसाद बताया कि आज संस्था ने 17वें वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें, पिंकी प्रसाद, मोनिका शर्मा, परमीत कौर, उजाला सिंह, प्रीति नौटियाल, मोहिनी सिंह, रीमा धीमान, सुशीला तेजयान, वैशाली शर्मा, दीक्षा सिंह, अवनीश कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, सागर चौहान, दीपक धीमान और मेहताब आलम उपस्थित रहे |